उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: 97 दिव्यांगजनों को बांटी गई नि:शुल्क ट्राई साइकिल

भारत सरकार की एडिप योजना के तहत चाका विकास खण्ड परिसर में 97 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल उपकरण वितरित किए गए. इसकी कुल कीमत लगभग 35 लाख 89 हजार रुपये है. इस दौरान सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित भी किया.

By

Published : Jun 30, 2019, 11:18 PM IST

दिव्यांग जनों को बांटा गया इलेक्ट्रानिक ट्राई साइकिल.

प्रयागराज:जिले के चाका खण्ड विकास परिसर में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत निःशुल्क ट्राई साइकिल व सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर पहुंची सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया.

दिव्यांग जनों को बांटी गई इलेक्ट्रानिक ट्राई साइकिल.

सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा

  • भारत सरकार दिव्यांग जनों के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है.
  • दिव्यांगों के विकास के लिए सरकार बराबर काम कर रही है.
  • केंद्र की सरकार सबका साथ और सबका विकास को ध्येय मानकर कार्य कर रही है.
  • भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत प्रति मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का कुल मूल्य रूपये 37 हजार होता है.
  • इसमें 25 हजार रुपये की सब्सिडी दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की तरफ से वहन किया जाता है.
  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग कार्य करता है,

एडिप योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया जाता है. शिविर में आए दिव्यांगों को पूर्व आयोजित परीक्षण शिविर में चिन्हित किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details