उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: संगमनगरी में मिले 3 और कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 12

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कोरोना संक्रमित तीन और मरीज मिले हैं. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है.

corona positive patient increased
तीन नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि

By

Published : May 5, 2020, 1:32 PM IST

प्रयागराज: संगमनगरी में कोरोनो संक्रमण का कहर जारी है. मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जनपद में मरीजों की संख्या बढ़कर 12 पहुंच गई है. सोमवार को आर्किटेक्ट के परिवार के तीन और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी पुष्टि जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर ऋषि सहाय ने की है. कोरोनो संक्रमित तीनों मरीजों को कोटवा स्थित लेवल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोरोनो मरीजों की संख्या पहुंची 12
लूकरगंज के रहने वाले आर्किटेक्ट के कोरोनो पॉजिटिव निकलने के बाद उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. वहीं सोमवार को आर्किटेक्ट के परिवार के तीन लोग और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें उनकी सास, छोटा भाई और छोटे भाई की पत्नी शामिल हैं. अब जिले में मरीजों की संख्या 9 से बढ़कर 12 पहुंच गई है. सभी नए मरीजों को कोटवा लेवल-1 अस्पताल भर्ती कराया गया है.

एक ही परिवार के पांच लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव
जिला नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने बताया कि लूकरगंज के रहने वाले आर्किटेक्ट की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने बाद उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. इसके बाद सोमवार को उनके परिवार के तीन और सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी मरीजों से पूछताछ कर उनके संपर्क में आने वाले लोगों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा जा रहा है. जिले के 55 और लोगों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details