प्रयागराज:बेरोजगारी को लेकर युवाओं में सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है. युवा सरकार के खिलाफ अलग-अलग तरीकों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों ने अपनी डिग्रियों की प्रति जलाकर केंद्र व राज्य सरकार के प्रति अपना विरोध प्रकट किया.
प्रयागराज: बेरोजगारी को लेकर डिग्रियों की प्रति जलाकर किया प्रदर्शन
बेरोजगारी को लेकर युवाओं में सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है. युवा सरकार के खिलाफ अलग-अलग तरीकों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों ने अपनी डिग्रियों की प्रति जलाकर केंद्र व राज्य सरकार के प्रति अपना विरोध प्रकट किया.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के यूनियन हाल के पास विश्वविद्यालय से जुड़े सभी छात्र संगठनों के पदाधिकारी व विश्वविद्यालय के छात्र एकत्रित होकर प्रदेश की योगी व केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बेरोजगारी व संविदा भर्ती जैसे संवेदनशील मुद्दों को लेकर के विभिन्न छात्र संगठनों के पदाधिकारी व छात्रों ने अपने डिग्रियों की प्रति हाथ में लेकर जलाई और विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार की नीतियों के खिलाफ बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी.
प्रदर्शन कर रहे हैं छात्रों का कहना था कि वर्ष 2014 में युवाओं को रोजगार देने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई थी, लेकिन इस सरकार ने बेरोजगारी देने के अलावा और कुछ नहीं दिया है. छात्रों का कहना था कि सरकार झूठ बोलने के अलावा और कुछ भी कार्य नहीं कर रही है. देश का युवा बेरोजगार है और हताशा में दम तोड़ रहा है, जिसकी ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है.