प्रयागराज: स्नातक एमएलसी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सपा पूरी तरह से मैदान में है. एक दिन पहले ही हुई केंद्रीय चुनाव संचालन समिति की बैठक में जहां पार्टी के बड़े नेताओं, पदाधिकारियों और जिम्मेदार लोगों ने मोर्चा संभाल लिया है, वहीं सपा के युवा फ्रंटल संगठनों, सभी प्रकोष्ठ के नेताओं को भी शनिवार को जिम्मेदारी सौंपी गई.
भाजपा की दमनकारी नीति का जवाब देंगे युवा: योगेश यादव
प्रयागराज जिला कार्यालय में सपा जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा शासन में सर्वाधिक युवा वर्ग परेशान हैं. सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को पुलिसिया आतंक का शिकार होना पड़ता है.
पार्टी के जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने पार्टी कार्यालय में बैठक कर सभी युवा संगठनों एवं प्रकोष्ठ के लोगों को ब्लाकवार जिम्मेदारी सौंपते हुए प्रचार अभियान में तेजी लाने की अपील की है. जिला कार्यालय में बैठक को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा शासन में सर्वाधिक युवा वर्ग परेशान हैं, सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को पुलिसिया आतंक का शिकार होना पड़ता है.
नैनी क्षेत्र के युवा नेता शिव यादव आदि के खिलाफ फेसबुक को आधार बनाकर मुकदमा दर्ज कर पुलिस परेशान कर रही है, जो निंदनीय है. योगेश यादव ने कहा कि भाजपा युवाओं की समस्याओं को दूर करने की बजाय उनके दमन पर उतारू है. स्नातक एमएलसी चुनाव में युवा वर्ग जरूर बदला लेंगे. बैठक का संचालन नाटे चौधरी ने किया.