प्रयागराज : लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए पंजाब नेशनल बैंक ने आज से प्रयागराज में कॉर्पोरेट लोन की शुरुआत कर दी है. इसके लिए शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक के वाराणसी अंचल के प्रबंधक राजेन्द्र कुमार वशिष्ठ ने सिविल में पीएनबी की कार्पोरेट शाखा का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पंजाब नैशनल बैंक में विलय के बाद सांगठनिक स्तर पर बड़े बदलाव किये गये हैं. इसी कड़ी में ग्राहकों को उत्तम सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से एवं समाज के सम्पूर्ण आर्थिक विकास के लिए पंजाब नैशनल बैंक ने विभिन्न शहरों में मिड कॉरपोरेट केन्द्र (एमसीसी) और पीएनबी ऋण केन्द्र (आरएएम) की स्थापना की है. इसी के तहत इस शाखा की शुरुआत की गई है.
PNB ने शुरू किया ये ऑफर, लघु उद्योगों के लिए आसानी से मिलेगा ऋण
पंजाब नेशनल बैंक ने लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए आज से प्रयागराज में कार्पोरेट लोन की शुरुआत कर दी है. इसी कड़ी में ग्राहकों को उत्तम सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से मिड कॉरपोरेट केन्द्र (एमसीसी) और पीएनबी ऋण केन्द्र (आरएएम) की स्थापना की है.
इन केन्द्रों से प्रयागराज मण्डल के समस्त पांच जिलों प्रयागराज, कौशाम्बी, कर्वी-चित्रकूट, मिर्जापुर और संत रविदास नगर (भदोही) को बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी. मुख्य अतिथि राजेन्द्र कुमार वशिष्ठ ने ग्राहकों और स्टाफ सदस्यों को सम्बोधित करते हुए बताया कि इन केन्द्रों की स्थापना ग्राहकों की ऋण सुविधाओं की आवश्यकता के त्वरित निस्तारण के लिए की गयी है. उन्होंने बताया कि आरएएम द्वारा ग्राहकों को गृह ऋण सहित समस्त रिटेल ऋण और 10 लाख से एक करोड़ तक के व्यापार ऋण प्रदान किये जाएंगे तथा एमसीसी द्वारा एक करोड़ से ऊपर के समस्त कॉरपोरेट ऋण प्रदान किये जायेंगे.
इस अवसर पर मडंल प्रमुख राकेश चन्द्र शुक्ला, एमसीसी प्रमुख राज कुमार सिंह, वाईएन पाण्डेय, नीरज सिन्हा, अजय कुमार गिरि, निशान्त सौरभ, देवेन्द्र सिंह और आरएएम प्रमुख चेतन कुमार, संदीप सिंह और शशिकान्त श्रीवास्तव आदि बैंक के अधिकारी गण उपस्थित रहे.