उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मुक्त विश्वविद्यालय महिलाओं को पढ़ाएगा शिक्षा-स्वास्थ्य-स्वाभिमान का पाठ

By

Published : Jun 16, 2021, 10:19 AM IST

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने बताया कि इस केंद्र का प्रमुख फोकस गांव की महिलाओं के अंदर से झिझक दूर करना है ताकि वे समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे दहेज आदि के खिलाफ आवाज उठा सकें.

मुक्त विश्वविद्यालय महिलाओं को पढ़ाएगा शिक्षा-स्वास्थ्य-स्वाभिमान का पाठ
मुक्त विश्वविद्यालय महिलाओं को पढ़ाएगा शिक्षा-स्वास्थ्य-स्वाभिमान का पाठ

प्रयागराज :राज्यपाल के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में महिला अध्ययन केंद्र की स्थापना की गई है. यह केंद्र बालिकाओं और महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वाभिमान, आर्थिक स्वावलंबन एवं तकनीकी संसाधनों के प्रयोग के लिए प्रेरित करेगा. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला अध्ययन केंद्र राज्य एवं केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी महिलाओं तक पहुंचाएगा.


प्रो. सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में पहली बार स्थापित हुए महिला अध्ययन केंद्र का उद्देश्य महिला जगत को विभिन्न सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्रदान कराना है. इसके बारे में उन्हें पर्याप्त जानकारी और व्यावहारिकता से अवगत कराया जाएगा. बताया कि इस केंद्र के माध्यम से समाज में महिलाओं के विरुद्ध व्याप्त परंपरागत कुरीतियों से उन्हें सजग किया जाएगा. सफल महिलाओं के जीवन दर्शन के बारे में उन्हें बताया जाएगा. बताया कि विश्वविद्यालय का यह प्रयास रहेगा कि वह गांव में कार्यशाला संचालित करे व महिला सुरक्षा समिति का गठन कर महिलाओं के अंदर सुरक्षा का भाव जागृत करे.

प्रो. रुचि बाजपेई, डॉ. मीरा पाल व डॉ. साधना श्रीवास्तव

यह भी पढे़ं :FIR दर्ज करने के लिए विभागीय जांच पूरी होना जरूरी नहीं : इलाहाबाद हाईकोर्ट

कुलपति ने बताया कि इस केंद्र का प्रमुख फोकस गांव की महिलाओं के अंदर से झिझक दूर करना है ताकि वे समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे दहेज आदि के खिलाफ आवाज उठा सकें. बेटियों को पढ़ाने तथा उन्हें घर से बाहर निकलने देने के लिए उनके माता-पिता को प्रेरित किया जाएगा. बेटियों का भविष्य संवारने के लिए केंद्र के सदस्य घर की महिलाओं के साथ घुलमिल कर उनका विश्वास जीतने का प्रयास करेंगे.


प्रो. सिंह ने बताया कि नवगठित महिला अध्ययन केंद्र वर्षभर महिलाओं के विकास से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करेगा जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का प्रमुखता से समाधान किया जाएगा. इसमें विश्वविद्यालय की स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा का भी सहयोग लिया जाएगा. बच्चों को पोषण युक्त आहार की सुनिश्चितता के लिए भी यह केंद्र जागरूकता अभियान चलाएगा. यह केंद्र महिलाओं के लिए बनाए गए कानूनों के बारे में भी उन्हें जानकारी सुलभ कराएगा.

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने महिला अध्ययन केंद्र की स्थापना कर प्रो. रुचि बाजपेई को समन्वयक, डॉ. मीरा पाल को सह समन्वयक तथा डॉ. साधना श्रीवास्तव को सहायक समन्वयक बनाया गया है. महिला अध्ययन केंद्र नवगठित समिति की बैठक कर आगामी कार्यक्रमों की योजनाओं की रिपोर्ट शीघ्र ही कुलपति को सौंपेगा. डॉ. मिश्र ने बताया कि केंद्र की मासिक गतिविधियों की रिपोर्ट राज्यपाल सचिवालय को भी प्रेषित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details