उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद रीता बहुगुणा जोशी बोलीं, हम लोगों की संतानों की सीमा हो

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित सर्किट हाउस में शुक्रवार को सांसद रीता बहुगुणा जोशी पहुंची. इस मौके पर उन्होंने बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने की बात की और लोगों को इस समस्या को लेकर जागरुक होने को कहा.

सांसद रीता बहुगुणा जोशी सर्किट हाउस पहुंची

By

Published : Aug 16, 2019, 8:58 PM IST

प्रयागराज: शुक्रवार को सांसद रीता बहुगुणा जोशी सर्किट हाउस पहुंचकर मीडिया से रूबरू हुई और देश में बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने की बात की. उन्होंने कहा कि जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिये सभी वर्ग को जागरुक होना होगा तभी देश का विकास हो सकेगा और युवाओं को बेहतर रोजगार मिल सकेगा.

मीडिया से बात करतीं सांसदरीता बहुगुणा जोशी.

इसे भी पढ़ें :- तीन तलाक के खिलाफ कानून से सशक्त होंगी महिलाएं : रीता बहुगुणा जोशी

जनसंख्या नियंत्रण का चलेगा अभियान

देश की जनसंख्या 73 साल में बहुत बढ़ी है. इसी तरह से जनसंख्या बढ़ती रही तो 2030 तक हम चीन को भी पीछे छोड़ देंगे. जनसंख्या नियंत्रिण को लेकर शिक्षित वर्ग तो जागरूक है, लेकिन सभी को इस पर कार्य करना होगा.

बढ़ती जनसंख्या को कंट्रोल करना हर किसी की नैतिक जिम्मेदारी है. जनसंख्या में कमी होगी तो लोगों की आवश्यकताएं पूरी हो सकती हैं. अगर इसी तरह जनसंख्या बढ़ती रही तो देश की जनसंख्या 2050 तक 170 करोड़ के पार भारत देश होगा.

डिफेंस कॉरिडोर से जुड़ेगा प्रयागराज
डिफेंस कॉरिडोर से प्रयागराज जिले को जोड़ने के लिए लागतर कोशिश की जा रही है. यमुना पार की कंपनियों को इससे जोड़ा जाएगा. जिससे उन कंपनियों को भी इसका फायदा मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details