प्रयागराज: डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने शुक्रवार को संगम सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रवासी मजदूरों को लेकर जो भी बसें रवाना की जा रही हैं. इन प्रवासियों का डेटा प्रतिदिन अपडेट होना चाहिए.
प्रयागराज: प्रवासी मजदूरों का डेटा रोज फीड करने के निर्देश
यूपी के प्रयागराज डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी को निर्देश दिया कि लॉकडाउन में जिले से आने-जाने सभी प्रवासी मजदूरों का डेटा प्रतिदिन फीड किया जाए. साथ ही डेटा गलत नहीं होना चाहिए. लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
लापरवाही पर होगी कार्रवाई
डीएम ने कहा कि अगर डेटा का मिलान नहीं होता है और किसी भी तरह की लापरवाही समाने आई तो सख्त कार्रवाई की जाए. डीएम ने कहा कि यहां से जितने यात्री भेजे जा रहे हैं. भेजे जाने वाली जगह पर भी वही संख्या मिलनी चाहिए. बाहर से ट्रेनों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को तत्काल भोजन पानी उपलब्ध कराया जाए. जिससे कि किसी प्रकार की अव्यवस्था का सामना न करना पड़े. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के पालन और साफ-सफाई का समुचित ख्याल रखा जाए.
होम क्वारंटाइन पर जोर
डीएम ने कहा कि जितने भी लोगों को घर भेजा जा चुका है. उनकी पूरी लिस्ट प्रशासन को उपलब्ध कराएं. साथ ही उनके घरों पर क्वारंटाइन की व्यवस्था, साफ सफाई और अन्य सुविधाओं का समुचित ध्यान दिया जाए.