उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रमजान में बढ़ी बाजारों की रौनक, हैदराबादी नकाब बना महिलाओं की पसन्द - up news

ईद को लेकर प्रयागराज में बाजार गुलजार हो गए हैं. इस बार बाजारों में महिलाओं को आकर्षित करने के लिए खास डिजाइन के नकाब लाए गए हैं. वहीं हैदराबादी नकाब मुस्लिम महिलाओं को खूब भा रहा है.

प्रयागराज में ईद को लेकर बाजार हुए गुलजार.

By

Published : May 20, 2019, 6:49 PM IST

प्रयागराज:ईद के लिए शहर में कपड़ों का बाजार सज गया है. इस बार बाजारों में महिलाओं को आकर्षित करने के लिए खास डिजाइन के नकाब लाए गए हैं. किसी मे जरी की डिजाइन है, तो किसी में गोल्डन तार से कढ़ाई की गई है लेकिन इस बार महिलाओं में दुबई और हैदराबादी नकाब की भारी डिमांड देखी जा रही है. दुकानदारों का कहना है कि इस बार हैदराबादी नकाब महिलाओं को खूब भा रहा है.

ईद को लेकर बाजार हुए गुलजार.

बाजार हुए गुलजार

  • दुकानदार शकील अहमद का कहना है कि इस बार ईद के लिए कई ब्रांड के नकाब बाजार में आये हैं.
  • दुबई, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई से नकाब के लिए कपड़े लाये गए हैं. इन कपड़ों पर अब गोल्डन और सिल्वर के तार से डिजाइन की जाएगी.
  • इस बार अलग-अलग रंग के भी नकाब तैयार किये गए हैं. इनकी कीमत 1000 से लेकर 2500 रुपये तक है.

मुस्लिम महिलाएं इस बार ईद के लिए गोल्डन डिजाइन और तार की कढ़ाई के नकाबों को काफी पसन्द कर रही हैं. इसके साथ ही महिलाओं को हैदराबादी कपड़े से तैयार किये गए नकाब भी खूब भा रहे हैं.

-शकील अहमद, दुकानदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details