प्रयागराजः संगम नगरी में कोरोना से जिंदगी की जंग हारने वाले मरीजों के परिजनों को उनके अंतिम संस्कार के लिये भी जंग करनी पड़ रही है. फाफामऊ घाट पर अपने परिजन के अंतिम संस्कार के लिये लड़ाई लड़नी पड़ रही है. इस बात का खुलासा श्मसान घाट के एक वॉयरल वीडियो के जरिये हुआ है. वॉयरल वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है, जिसमें अंतिम संस्कार के लिये 22 हजार रुपये मांगने के साथ ही गीली लकड़ियों के जरिये अंतिम संस्कार करवाने का आरोप लगाया जा रहा है.
वॉयरल वीडियो में बताया जा रहा है कि उनसे अंतिम संस्कार करने के लिये 22 हजार रुपये मांगे गये. रुपये न देने पर खुद से ही अंतिम संस्कार करने को कहा गया, जिसके बाद परिजनों ने जब खुद से अंतिम संस्कार करने की तैयारी शुरू की तो घाट पर मौजूद लोगों से उनकी कहासुनी शुरू हो गयी. इसके बाद मामला बढ़ने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कोरोना पीड़ित का अंतिम संस्कार करवाया.
फाफामऊ गंगा घाट का मामला
पूरी घटना फाफामऊ गंगा घाट की है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित का शव लेकर परिजन अंतिम संस्कार करने के लिये गये थे. वॉयरल वीडियो में मृतक के परिजन आरोप लगा रहे हैं कि उनसे अंतिम संस्कार करने के लिये 22 हजार रुपये मांगे गये. परिजनों ने इसका विरोध किया तो घाट पर अंतिम संस्कार करवाने वालों से उनकी कहासुनी हो गयी. इसके बाद परिजनों ने खुद से ही अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया तो विवाद बढ़ने लगा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव करते हुये दोनो पक्षों को शांत करवाकर अंतिम संस्कार करवाया.