उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: बेटी के जन्म पर भड़का पति, दिया तीन तलाक

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में तीन तलाक का मामला सामने आया है. बेटी को जन्म देने की वजह से शादी के दस साल बाद पति ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता अपनी मां के साथ बुधवार को न्याय के लिए एसएसपी ऑफिस पहुंची.

बेटी के जन्म पर भड़का पति.

By

Published : Oct 23, 2019, 6:19 PM IST

प्रयागराज: शादी के दस साल बाद पति ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता ने बताया कि बेटी के जन्म होने से उसके ससुराल वाले वाले काफी नाराज थे. इसलिए पति ने तीन तलाक दे दिया. पीड़िता अब न्याय की गुहार लगाने एसएसपी कार्यालय पहुंची है.

पति ने कहा- 'मेरे घर में बेटी का जन्म नहीं होता है'

बेटी के जन्म पर भड़का पति.
  • पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद बेटी का जन्म होने से उसके ससुराल वाले वाले काफी नाराज थे.
  • बेटी को जन्म देने के कारण पीड़िता को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया.
  • शादी के दस साल तक पति और ससुराल वाले उसपर अत्याचार करते रहे.
  • पीड़िता ने बताया कि उसके पति की पहले भी एक शादी हो चुकी थी.
  • पहली पत्नी को भी बेटी के जन्म देने के कारण तलाक दिया था.
  • पीड़िता के पति का कहना है कि उसके घर में बेटी का जन्म नहीं होता है.
  • पीड़िता अपनी मां के साथ बुधवार को न्याय के लिए एसएसपी ऑफिस पहुंची.

बेटी होने की वजह से मुझे बहुत प्रताड़ित किया. तीन तलाक की धमकी देकर सऊदी जाने के लिए मेरे घर पैसा भी लिया और सऊदी अरब से आने के बाद तीन तलाक देकर घर बाहर कर दिया. कई सालों से मैं अपने मां के घर रह रही हूं.

-रुकसार, पीड़िता

इसे भी पढ़ें:बच्चे की मौत को बीते थे 15 दिन, दूसरी शादी कर पति ने फोन पर दिया तीन तलाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details