उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा में मारपीट का मामला, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई एफआईआर

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा में एल्डर कमेटी और निवर्तमान कार्यकारिणी के सदस्यों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों की तरफ से कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई  है.

high-court
high-court

By

Published : Oct 20, 2021, 11:03 PM IST

प्रयागराज.18 अक्टूबर को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा में एल्डर कमेटी और निवर्तमान कार्यकारिणी के सदस्यों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों की तरफ से कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. दोनों पक्षों ने घटना के बाद एक-दूसरे के खिलाफ आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी. निवर्तमान कार्यकारिणी के महासचिव प्रभा शंकर मिश्र व एल्डर कमेटी के चेयरमैन शशि प्रकाश सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.


कमेटी की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया कि कोर्ट के आदेश पर एल्डर कमेटी के सदस्य जब वार्षिक आमसभा करने पहुंचे तो बैठक स्थल पर निवर्तमान कार्यकारिणी के पदाधिकारी व उनके समर्थक पहले से मौजूद थे. उन्होंने एल्डर कमेटी के सदस्यों को सभा करने से रोका तथा मारपीट की और गालियां दीं. इस तहरीर पर थाने में बार के निवर्तमान अध्यक्ष अमरनाथ सिंह, महासचिव प्रभा शंकर मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जमील अहमद आज़मी, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चंद्र तिवारी, राहुल पांडे, प्रखर शुक्ला उर्फ लकी, विभूति नारायण त्रिपाठी सोहगौरा व अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी विधि विरुद्ध जमाव, बलवा, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, गालियां देने, नुकसान पहुंचाने व आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में दर्ज किया गया है. जबकि प्रभा शंकर की ओर से दी गई तहरीर में एल्डर कमेटी पर निवर्तमान कार्यकारिणी को सभा करने से रोकने, मारपीट करने, गालियां देने, नुकसान पहुंचाने की धाराओं में एल्डर कमेटी चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता शशि प्रकाश सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता सदस्य एन सी राजवंशी, वरिष्ठ अधिवक्ता सदस्य टीपी सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता सदस्य अनिल तिवारी व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details