उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारियों को नई यूनिट लगाने पर बिजली दरों में मिलेगी भारी छूट

उत्तर प्रदेश में व्यवसायिक प्रतिष्ठान को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. इसके तहत अगर कोई भी उद्यमी अगर प्रदेश में अपनी नई यूनिट को लगाता है तो उसे बिजली के बिल में भारी छूट मिलेगी. प्रयागराज पहुंचे यूपी के व्यापारी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री मनीष गुप्ता ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी.

By

Published : Sep 28, 2019, 2:11 PM IST

राज्यमंत्री मनीष गुप्ता.

प्रयागराजः अब यूपी में नया उद्यम लगाने पर बिजली दरों में प्रति यूनिट एक रुपए के हिसाब से छूट प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही अगर कोई उद्यमी पुरानी यूनिट को चालू करना चाहता है, तो उसमें भी सरकार मांगों को देखते हुए अधिकतम 50 प्रतिशत तक की बिजली दरों में छूट देगी.

नई यूनिट लगाने पर बिजली दरों में मिल रही भारी छूट.

उत्तर प्रदेश व्यापारी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री मनीष गुप्ता ने शुक्रवार देर शाम को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 100 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है. इसके साथ ही व्यापारियों को सुरक्षा देने के लिए उन्हें विशेष इंतजाम किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि प्रयागराज पुरातन काल से धार्मिक राजधानी के रूप में जाना जाता रहा है. लेकिन अब इसकी पहचान आर्थिक राजधानी के रूप में भी बने, इसके लिए यहां पर बंद और बीमार चल रही कंपनियों को शुरू किया जाएगा. जिससे यहां पर अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि प्रयागराज का यमुना पार का इलाका धान के कटोरे के रूप में विख्यात है. यहां पर कोई भी व्यक्ति अगर चावल की मील लगाता है तो उसे 25 प्रतिशत की सब्सिडी सरकार के द्वारा दी जाएगी.

पढ़ेंः-प्रयागराज: केबीसी की हॉट सीट पर बैठीं मेजा की उषा यादव, जीते 25 लाख रुपये

राज्यमंत्री मनीष गुप्ता ने इस बात की भी जानकारी दी कि आने वाले मार्च 2020 तक वेट के पुराने मामलों को सुलझा दिया जाएगा. साथ ही कहा कि सरकार ने अब यह प्रावधान कर दिया है कि कंपनियों को सीएसआर फंड के माध्यम से शोध और सामाजिक कार्यो में लगा सकेंगे. साथ ही ऑटो सेक्टर में मंदी को देखते हुए नया वाहन खरीदने पर भारत सरकार ने 15 प्रतिशत तक की सब्सिडी देने का ऐलान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details