प्रयागराज: संगमनगरी में कोरोना वायरस का कहर जारी है. गुरुवार को कोरोना के पांच नए केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है. कोरोना मरीजों में चार सरायनाईत के और एक झूसी का रहने वाला है. सरायनाईत के रहने वाले चारों मरीज में एक महिला और तीन पुरूष हैं.
प्रयागराज में मिले कोरोना के पांच नए केस
यूपी के प्रयागराज में कोरोना के पांच नए मामले सामने आए हैं. ये सभी मरीज मुंबई से प्रयागराज आए हैं.
मुंबई से लौटे थे पांचों मरीज
कोरोना नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने बताया कि दो दिन पहले सभी मुंबई से टैक्सी से घर पहुंचे थे. पांचों मरीज में से चार मरीज एक ही परिवार के सरायनाईत के रहने वाले हैं और एक मरीज झूसी का रहने वाला है. 13 मई को पांचों मरीजों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को लेवल-1 अस्पताल इलाज के भर्ती कराया गया है.
संपर्कियों पर रखी जाएगी निगरानी
कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जानकारी लेकर निगरानी में रखा जा रहा है. इसके साथ ही सभी का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है.
अब तक एक की मौत
कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि जनपद में पांच नए मरीज मिलने के बाद अब तक कोरोना के कुल 25 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 20 एक्टिव केस हैं. चार मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर लेवल-1 अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके साथ ही कोरोना की वजह से एक मरीज की मौत हो चुकी है.