प्रयागराज: सावन के पहले सोमवार के दिन सुबह से ही भगवान शिव के मंदिरों में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है. हर तरफ बम-बम भोले का जयकारे लगाते हुए करवड़िया निकल पड़े हैं. भगवा रंग में रंगे कावड़ियों का जमघट शिव मंदिर में लगा हुया है. हर कोई भगवान शिव को जल और बेल पत्र चढ़ाकर कामना करते हैं. सुबह से ही शहर के सभी शिवालयों में हर कोई भगवान की भक्ति में डूबा हुआ है.
प्रयागराज: इस शिवालय में स्थापित हैं 11 शिवलिंग, पूजा करने से पूरी होती है मनोकामना
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सावन के पहले सोमवार के दिन सभी शिवालयों में भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. यहां के शिव मंदिरों में शिवभक्त जल चढ़ाकर अपनी मनोकामना पूरी करने की कामना कर रहे हैं.
प्रयागराज के शिवालयों में लगी भक्तों की लंबी कतार.
11 रुद्र शिवलिंग हैं स्थापित-
- सिविल लाइन्स स्थित शिव मंदिर के पुजारी किशोर कुमार का कहना है कि यहां के शिव मंदिर का अपना विशेष महत्व है.
- मंदिर में भगवान शिव के साथ 11 रुद्र शिवलिंग को स्थापित किया गया है.
- इस मंदिर में सावन माह में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रहती है.
- सुबह से लेकर शाम तक यहां दर्शन के लिए भक्तों की लाइन लगी रहती है.
पुजारी ने बताया कि हर कोई यहां भक्ति भाव से आता है और अपनी-अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की कामना करता है. यह शहर का एक मात्र मंदिर है, जहां 11 शिवलिंग स्थापित हैं. शिव मंदिर के पुजारी का कहना है कि 11 रुद्र शिवलिंग का इस माह में दर्शन करने से भक्तों की मनोकामना निश्चित रूप से पूर्ण होती है.