उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रयागराज: केंद्र की गलत नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतरेगी कांग्रेस

By

Published : Sep 21, 2020, 5:58 PM IST

कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुशील पासी ने किसान बिल पर विरोध जताते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता 2022 में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में सरकार बनाने का मन बना चुकी हैं.

congress leader shashi passi
कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव सुशील पासी

प्रयागराज:उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव सुशील पासी ने सोमवार को पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में बीजेपी के गलत नीतियों के खिलाफ सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही लड़ रही है. कांग्रेस पार्टी किसानों और नौजवानों के हितों के साथ हमेशा खड़ी रही है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने किसान विरोध कानून लाकर खेती किसानी को पूंजीपतियों के हवालें करके किसानों के पीठ पर छुरा भोकने का काम किया है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के प्रति जनता का उत्साह बढ़ता जा रहा हैं. प्रदेश की जनता 2022 में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में सरकार बनाने का मन बना चुकी हैं.

भाजपा सरकार किसानों और नौजवानों को बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है. बीजेपी की गलत नीतियों के चलते बेरोजगारी अपने चरम पर है, जिससे प्रतियोगी छात्र निराश और हताश है. युवा और किसान अवसाद में आत्महत्या करने को मजबूर हो रहें हैं.

प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद जिला अध्यक्ष राम किशुन सिंह पटेल ने कहा कि प्रदेश की जनता के हित में कांग्रेस पार्टी अब भाजपा से आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बना चुकी है. प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व परिवहन मंत्री नंदलाल पटेल के बेटे राजू सिंह पटेल सहित कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details