प्रयागराजःराजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तकनीकी सशक्तिकरण के लिए सरस्वती परिसर के अटल प्रेक्षागृह में टैबलेट एवं स्मार्टफोन का वितरण किया गया.
इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्रेक्षागृह में मौजूद छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरित किए. इसके बाद अपना संबोधन देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की योगी सरकार समाज के हर वर्ग विकास के लिए 'सबका साथ सबका विकास' को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है. शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को डिजिटल माध्यम से सशक्त बनाने के लिए अध्ययनरत छात्र-छत्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण कर रही है.
स्मार्टफोन से छात्र-छात्राएं किसी भी सूचना की जानकारी जल्द से जल्द पा सकें और बदलते तकनीकी युग में अपने को स्थापित कर सकेंगे. इस अवसर पर उन्होंने छात्र- छात्राओं को बधाई दी और कहा कि जीवन में अगर कुछ पाना है, तो उसके लिए लक्ष्य का निर्धारण करो और जब तक लक्ष्य ना मिले तब तक कड़ी मेहनत के साथ कार्य करते रहो. उन्होंने कहा कि कभी अपने अंदर निराशा का भाव भूलकर भी न लाएं, सकारात्मक सोच के साथ समाज में बदलाव लाने प्रयास करें.