प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की संदिग्ध मौत के मामले में आरोपी गायक समर सिंह की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है. कोर्ट ने समर सिंह को तुरंत रिहा करने का आदेश दिया है. आकांक्षा दुबे का शव वाराणसी के सारनाथ इलाके के एक होटल में 26 मार्च को मिला था. आकांक्षा दुबे के परिवार वालों ने सिंगर समर सिंह पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. पुलिस ने विवेचना के बाद समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित आईपीसी की अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस ने समर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने आरोप लगाया था कि समर सिंह ने ही उनकी बेटी हत्या की है. समर सिंह बेटी के साथ साथ मारपीट करता था और 3 वर्षों से उसे टॉर्चर भी कर रहा था. मधु दुबे ने कहा था कि समर सिंह नहीं चाहता था कि उसकी बेटी आकांक्षा किसी और के साथ काम करें. समर सिंह के बेटी के साथ काम किया, लेकिन पैसा नहीं दिया. बेटी के रुपये समर ने हड़प लिए थे. मधु दुबे ने आरोप लगाया था कि होटल मैनेजर अरुण दुबे, उसकी पत्नी समेत कुछ और लोग समर सिंह के साथ मिलकर आकांक्षा की हत्या की साजिश रची है.जब बेटी महमूरगंज में पार्टी से लौटी थी, तो बिल्कुल ठीक थी.