उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की संदिग्ध मौत मामले में आरोपी गायक समर सिंह जेल से होंगे रिहा, हाईकोर्ट ने दी जमानत

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे (Bhojpuri actress Akanksha Dubey) की संदिग्ध मौत मामले में बड़ा अपडेट आया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरोपी समर सिंह की जमानत अर्जी की मंजूर कर ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 7, 2023, 9:57 PM IST

प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की संदिग्ध मौत के मामले में आरोपी गायक समर सिंह की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है. कोर्ट ने समर सिंह को तुरंत रिहा करने का आदेश दिया है. आकांक्षा दुबे का शव वाराणसी के सारनाथ इलाके के एक होटल में 26 मार्च को मिला था. आकांक्षा दुबे के परिवार वालों ने सिंगर समर सिंह पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. पुलिस ने विवेचना के बाद समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित आईपीसी की अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस ने समर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने आरोप लगाया था कि समर सिंह ने ही उनकी बेटी हत्या की है. समर सिंह बेटी के साथ साथ मारपीट करता था और 3 वर्षों से उसे टॉर्चर भी कर रहा था. मधु दुबे ने कहा था कि समर सिंह नहीं चाहता था कि उसकी बेटी आकांक्षा किसी और के साथ काम करें. समर सिंह के बेटी के साथ काम किया, लेकिन पैसा नहीं दिया. बेटी के रुपये समर ने हड़प लिए थे. मधु दुबे ने आरोप लगाया था कि होटल मैनेजर अरुण दुबे, उसकी पत्नी समेत कुछ और लोग समर सिंह के साथ मिलकर आकांक्षा की हत्या की साजिश रची है.जब बेटी महमूरगंज में पार्टी से लौटी थी, तो बिल्कुल ठीक थी.

गौरतलब है कि मिर्जापुर की रहने वाली आकांक्षा का जन्म 21 अक्टूबर 1997 को हुआ था. आकांक्षा ने छोटी उम्र से ही डांस और एक्टिंग का शौक था, इसलिए वह टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर डांस और एक्टिंग का वीडियो साझा करती रहती थीं. आकांक्षा ने अपनी मौत से एक रात पहले भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था.

इसे भी पढ़ें-भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे मौत मामलाः गायक समर सिंह की जमानत पर अगले सप्ताह होगी सुनवाई

इसे भी पढ़ें-आकांक्षा दुबे की मां बोलीं, आखिर बेटी का मोबाइल 15 दिनों में क्यों नहीं खोला गया, सीबीआई जांच हो

ABOUT THE AUTHOR

...view details