प्रयागराज:बुधवार को सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने बिजली गिरने से घायल हुए लोगों का हाल जानने इलाहाबाद के स्वरूप रानी अस्पताल पहुंची. वहीं मृतक के परिवार वालों से भी मिली. मंगलवार को अकाशीय बिजली गिर जाने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे और एक बुजुर्ग मौत हो गई थी.
प्रयागराज: दैवीय आपदा पीड़ितों से मिलने पहुंची सांसद रीता बहुगुणा जोशी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हादसे में जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. इसमें संसद द्वारा मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है.
सांसद रीता बहुगुणा जोशी.
क्या है पूरा मामला
- जिले में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोग घायल हो गए थे जबकि एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी.
- सांसद रीता बहुगुणा जोशी मृतक के परिवार वालों से मिलने तथा घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंची थी.
- सरकार द्वारा मृतक को पांच लाख रुपये और घायलों को 25 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है.
मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद इन को आर्थिक सहायता की घोषणा कर दी गई है. इसमें मृतक को पांच लाख रुपये और घायलों को 25 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है. इनको किसान बीमा योजना के अंतर्गत भी पांच लाख देने की घोषणा कर दी गई है साथ ही जिस तरह से भी उनकी मदद की जा सकेगी की जाएगी.
-रीता बहुगुणा जोशी, सांसद प्रयागराज