उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: चालान से नाराज व्यापारियों ने दुकान पर बैनर टांगकर किया विरोध

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में व्यापारियों ने दुकान पर बैनर टांगकर विरोध किया. ये व्यापारी दुकान के सामने खड़ी चार पहिया वाहनों का रोजाना चालान कटने से नाराज हैं.

By

Published : Sep 19, 2019, 11:49 PM IST

नाराज व्यापारियों ने दुकान पर बैनर टांगकर किया विरोध.

प्रयागराज: जिले में व्यापारी दुकान के सामने खड़ी चार पहिया वाहनों का रोजाना चालान कटने से नाराज हो गए हैं. इन व्यापारियों ने अपनी दुकानों पर सूचनार्थ एक बैनर पोस्टर टांग दिया है और अपना विरोध जता रहे हैं. इनका कहना है कि प्रशासन के इस कार्रवाई से वो भुखमरी के कगार पर आ गए हैं क्योंकि जैसे ही कोई दुकान पर गाड़ी खड़ा करता है तो वो उनसे अपराधियों की तरह पेश आते हैं.

नाराज व्यापारियों ने दुकान पर बैनर टांगकर किया विरोध.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • व्यापारियों की दुकान पर लगा ये बैनर किसी वस्तु का प्रचार-प्रसार नहीं बल्कि इसपर इनका विरोध लिखा हुआ है.
  • दुखद और विचारणीय नाम का यह बैनर साफ दिखा रहा है कि प्रशासन द्वारा लगातार हो रही वाहनों की चेकिंग से ये व्यापारी सकते में आ गए हैं और इसका विरोध कर रहे हैं.
  • व्यापारियों का कहना है कि हम चेकिंग का विरोध नहीं कर रहे.
  • उनका कहना है कि पार्किंग ना होने के कारण उनकी दुकानों पर जब कोई ग्राहक आता है तो गाड़ी खड़ी करने पर उसका चालान काट दिया जाता है.
  • इससे अब इनकी दुकानों पर लोग आने से डर रहे हैं.
  • व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन या तो उन्हें पार्किंग की थोड़ी सी जगह दे या फिर चालान काटना बंद करे.
  • व्यापारियों ने बताया कि इससे उनकी दुकानदारी 20 से 25 परसेंट तक हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details