प्रयागराजःइलाहाबादहाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने जज द्वारा एक अधिवक्ता से व्यवहार पर नाराज होकर उक्त न्यायाधीश की कोर्ट का बुधवार से बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय एसोसिएशन के अध्यक्ष राधाकांत ओझा की अध्यक्षता में मंगलवार को नवीन पदाधिकारी कक्ष में हुई आपातकालीन बैठक में लिया गया. बैठक में कार्यकारिणी के समक्ष अधिवक्ता के प्रार्थना पत्र पर विचार किया गया. अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष ने कार्यकारिणी को घटना के सम्बन्ध में अवगत कराया.
अधिवक्ता का पत्र बार एसोसिएशन में प्राप्त होने के बाद अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष ने न्यायाधीश से पूर्व अनुमति लेकर उनके कक्ष में मुलाकात की. तीनों पदाधिकारियों ने न्यायालय और न्यायाधीश की गरिमा का सम्मान रखते हुए आग्रह किया कि अधिवक्ता से न्यायालय के सम्मान में कोई बात हुई है तो उसके लिए बार एसोसिएशन क्षमा मांगता है. एवं आश्वस्त किया कि उक्त अधिवक्ता न्यायालय में जाकर न्यायाधीश से बिना शर्त क्षमा मांगेंगे. न्यायालय का सम्मान सर्वोपरि है. लेकिन बहस में कभी कभी थोड़ी बहुत गलतफहमी हो जाती है. तो भी हम सब का दायित्व है. कि न्यायालय का सम्मान किया जाए लेकिन बार भी उसी प्रकार के स्नेह व सम्मान की अपेक्षा करती है.