उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार को आयकर विभाग से मिला कर छूट का प्रमाणपत्र

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को आयकर की धारा 12ए ए में छूट का प्रमाण पत्र मिल गया है. छूट के लिए किए गए आवेदन को पहले रद्द कर दिया था.

Allahabad High Court
Allahabad High Court

By

Published : Jul 11, 2023, 11:06 PM IST

प्रयागराजःइलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को 2 जुलाई 2020 से आयकर की धारा 12ए ए के अंतर्गत छूट का प्रमाण पत्र मिल गया है. इसे आयकर विभाग ने ही जारी किया है. एसोसिएशन के कर सलाहकार डॉ. पवन जायसवाल ने बताया कि छूट के लिए किए गए आवेदन को आयुक्त छूट लखनऊ ने पहले रद्द कर दिया था. इस आदेश के विरुद्ध इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल इलाहाबाद में अपील फाइल की गई.

बेंच ने मामले को गुण दोष के आधार पर मामले को पुनः निस्तारित करने के लिए आयुक्त छूट लखनऊ को वापस भेज दिया था. सुनवाई और दस्तावेजों के आधार पर आयुक्त छूट ने हाई कोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद को आयकर अधिनियम की धारा 12ए ए के अंतर्गत प्रमाण पत्र जारी कर दिया. एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह महासचिव नितिन शर्मा ने इसे संस्था की एक बड़ी उपलब्धि मानते हैं.

भूतपूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह एवं राधा कांत ओझा व भूतपूर्व सचिव प्रभा शंकर एवं एसडी सिंह जादौन ने इस उपलब्धि पर खुशी जताया है. वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश त्रिपाठी ने बताया कि इस निर्णय का लाभ उन समस्त बार एसोसिएशन को मिलेगा, जो छूट के लिए आवेदन करेंगे. हालांकि 2015- 2016 से 2020- 21 तक के मामले में आयकर विभाग ने स्क्रूटिनी द्वारा एसोसिएशन से लगभग 2.5 करोड़ रुपए से ज्यादा की मांग की है और लगभग 40 लाख रुपए वसूल भी लिये. इन आदेशों के खिलाफ भी विभाग में याचिकाएं लंबित हैं.

ये भी पढ़ेंःहाईकोर्ट के आदेश की अवमानना का मामले में प्रभागीय वन अधिकारी पर तय होगा आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details