प्रयागराज:संगमनगरी में कोरोना संक्रमण मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. यहां प्रतिदिन 50 से अधिक मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिल रही है. रविवार को भी जनपद में कोरोना के 83 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दो और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 962 हो गई है. वहीं इस वायरस ने अब तक 36 लोगों की जान ली है.
प्रयागराज में कोरोना के 83 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 962
यूपी के प्रयागराज में कोरोना के 83 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 962 हो गई है. वहीं इस वायरस से अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है.
26 पूर्व संक्रमित हुए डिस्चार्ज
कोरोना नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने बताया कि रविवार को कोरोना के 83 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 26 पूर्व संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसके साथ ही जिले बनाए गए तीनों लेवल अस्पताल में अबतक कोरोना के कुल 369 केस एक्टिव हैं. वहीं अब तक कुल 557 पूर्व संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना के 962 मामले की पुष्टि हो चुकी है.
676 लोगों रिपोर्ट आई नेगेटिव
कोरोना नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने बताया कि डोर टू डोर जांच प्रक्रिया में शनिवार को कुल 807 व्यक्तियों का सैम्पल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही रविवार को कुल 676 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव मिले हैं. जांच प्रक्रिया लगातार बढ़ाने से कोरोना संक्रमण रोकने में कारगर साबित होगा. इसी तरह से लगातार जांच प्रक्रिया जारी रहेगा तो कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग कामयाब होगा.