प्रतापगढ़: सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. आज सदर विधानसभा के 3,36,987 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर देंगे. शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने पैरामिलिट्री फोर्स की सात कंपनियों को लगाया है. पूरे विधानसभा को चार सुपर जोन और आठ जोन और 24 सेक्टर में बांटा गया है. साथ ही तीन एएसपी, 800 सिपाही और दो हजार होमगार्ड तैनात किए गए हैं.
उपचुनाव: प्रतापगढ़ सदर विधानसभा सीट पर मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रतापगढ़ जिले की सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. उपचुनाव के मद्देनदर पूरे विधानसभा को चार सुपर जोन, आठ जोन और 24 सेक्टर में बांटा गया है. इसके साथ ही तीन एएसपी, 800 सिपाही, दो हजार होमगार्ड तैनात किए गए हैं.
प्रतापगढ़ सदर विधानसभा सीट पर मतदान जारी.
इसे भी पढ़ें:-उपचुनाव: बलहा विधानसभा सीट पर मतदान जारी, मतदेय स्थलों पर पसरा सन्नाटा
सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी
- सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है.
- सुबह से ही मतदान केंद्र में मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं.
- सदर विधानसभा में कुल 3,36,987 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
- कुल मतदाताओं में 1,81,407 पुरुष और 1,55,579 महिला और एक थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
- उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र को चार सुपर जोन, आठ जोन और 24 सेक्टर में बांटा गया है.
- सात कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स की तैनात की गई हैं.
- मतदान केंद्र के बाहर सुरक्षा व्यवस्था की कमान पुलिस बल के सौंपी गई है.
- मतदान केंद्रों के बाहर निगाह रखने के लिए तीन एएसपी, तीन सीओ, 10 निरीक्षक, 120 दरोगा, 60 मुख्य आरक्षी, 800 आरक्षी और होमगार्ड लगाए गए हैं.
- मतदान केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के साथ 38 निरीक्षक, 198 उपनिरीक्षक, 218 मुख्य आरक्षी, 800 आरक्षी और 240 होमगार्ड के कंधों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST