उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में दो साल की बच्ची कोरोना से संक्रमित

यूपी के प्रतापगढ़ में दो साल की एक बच्ची कोरोना संक्रमित पाई गई है. संक्रमित बच्ची का ध्यान रखने के लिए उसकी मां को भी अस्पताल भेजा गया है.

etv bharat
स्वास्थ्य विभाग.

By

Published : Jun 9, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जनपद में दो साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इलाके को सील कर दिया गया है.

पलटन बाजार में कुछ दिन पहले कोरोना पीड़िता एक वृद्ध महिला की मौत हो गई थी. मौत के बाद शव को दफना दिया गया था. शव दफनाने के दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिवार के लोगों के साथ ही आस-पास के लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया था. बीते सोमवार को सैंपल की जांच रिपोर्ट आई. रिपोर्ट में मृतका के परिवार की ही एक दो साल की बच्ची की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. अन्य सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई. रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पीड़ित बच्ची के घर पहुंच गई. शासन से गाइडलाइन मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित बच्ची को उसकी मां के साथ प्रयागराज के एसआरएन भेज दिया है.

सीएमओ अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने फोन पर बताया कि बच्ची की देखभाल के लिए उसकी मां को भेजा गया है. स्वास्थ्य विभाग के साथ बच्ची की मां को भी पीपीई किट पहनने के लिए दी जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने बच्ची के संक्रमित मिलने के बाद जांच का दायरा बढ़ा दिया है. इलाका पूरी तरह सील कर दिया गया है. अभी भी काफी लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details