उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रतापगढ़: तहसीलदार की गाड़ी और टेम्पो में भिड़ंत, दो घायल

By

Published : May 20, 2020, 3:11 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली सुखपाल नगर के पास एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दरअसल ड्यूटी जाने के दौरान कुंडा तहसीलदार की गाड़ी और एक टेम्पों में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें टेम्पो चालक समेत दो लोग घायल हो गए.

दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई तहसीलदार की गाड़ी
दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई तहसीलदार की गाड़ी

प्रतापगढ़: जिले के नगर कोतवाली के सुखपाल नगर के पास तहसीलदार की गाड़ी और टेम्पों में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें टेम्पो चालक समेत दो लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं इस घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और मामले की जांच की.

दुर्घटना के दौरान क्षतिग्रस्त हुआ टेंपो

इस हादसे में ग्रामीणों और सांसद प्रतिनिधि ने तहसीलदार पर नशा करके गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है. साथ ही आरोप है कि बिना मेडिकल कराए पुलिस ने कुंडा तहसीलदार रामजन्म यादव को छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन आने की सूचना पर कुंडा तहसीलदार रेलवे स्टेशन डयूटी करने के लिए जा रहे थे. उसी दौरान यह हादसा हुआ है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details