उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में 60 हजार के नकली नोटों के साथ दो लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने नकली नोटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से नकली नोटों के बारे में पूछताछ कर रही है. आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस नकली नोटों को जिले में सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना को तलाश करने में जुट गई है.

प्रतापगढ़ में नकली नोटों के साथ पकड़े गए आरोपी.
प्रतापगढ़ में नकली नोटों के साथ पकड़े गए आरोपी.

By

Published : Oct 31, 2020, 6:02 PM IST

प्रतापगढ़ःप्रतापगढ़ पुलिस को नकली नोटों को पकड़ने में सफलता मिली है. कुंडा इलाके से पुलिस ने दो लोगों को 60 हजार के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस सफलता के बाद भी इस कारोबार से जुड़े मुख्य सरगना का पता नहीं चल पाया है. जिले में नकली नोट के कारोबार का पता चलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस के अनुसार इस कारोबार से जुड़े लोगों के तार प्रयागराज से जुड़े हुए हैं.

100-100 के 400 नकली नोट बरामद
जिले में नकली नोट का कारोबार फल फूल रहा है. हथिगवां थानाध्यक्ष उदय त्रिपाठी ने मुखबिर की सूचना पर जहानाबाद ओवर ब्रिज के पास से अनुज तिवारी पुत्र वेद प्रकाश नि. कमालापुर थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 100-100 के 400 नकली नोट बरामद किया. गिरफ्तार अभियुक्त अनुज तिवारी की निशानदेही पर तिलौरी नहर सद्दू का पुरवा के पास से दूसरे आरोपी अनुभव त्रिपाठी नि. कमालापुर थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 50-50 रुपये के 400 नकली नोट बरामद किया.

हथिगवां थाना, प्रतापगढ़.


नकली नोट देने वाले सरगना का नाम और पता नहीं जानता आरोपी
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी अनुभव त्रिपाठी ने पूछताछ में बताया कि वह नकली नोट देने वाले व्यक्ति को चेहरे से पहचानता है लेकिन उसका नाम और पता नहीं जानता है. अभियुक्तों से पूछताछ में मिले अन्य तथ्यों के संबंध में छानबीन की जा रही है. पुलिस का कहना है कि प्रयागराज से इस नकली नोट के कारोबार के तार जुड़े हुए हैं. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह लोग यह काम काफी समय से कर रहे हैं. ऐसे में जिले भर में नकली नोट भारी मात्रा में उतारे जा चुके हैं. पुलिस ने इस मामले में कुछ और जानकारी जुटाने की बात कही है. एसपी अनुराग आर्य ने इस तरफ इसारा किया है कि जल्द ही और लोग इस मामले में गिरफ्तार होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details