उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आधी रात को टॉर्च दिखा कर आरक्षियों ने की ड्राईवर की मदद, SP ने दिया इनाम

प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र में एक पिकअप गाड़ी आधी रात के समय रास्ते में पंचर हो गई थी, जिसके बाद दो कांस्टेबल ने टॉर्च दिखा कर गाड़ी बनवाने में उसकी मदद की. इसकी जानकारी जब एसपी को हुई तो उन्होंने दोनों कांस्टेबल को पांच-पांच हजार रुपये का इनाम दिया.

SP ने दिया इनाम
SP ने दिया इनाम

By

Published : Sep 13, 2021, 11:13 AM IST

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र में एक पिकअप गाड़ी बीच जंगल के पास सुनसान जगह खराब हो गई, वहीं गस्त दे रही पुलिस ने देखा कि पिकअप गाड़ी पंचर खड़ी है. जिसके बाद गश्त पर गए दोनों आरक्षियों ने गाड़ी को बनवाने में मदद की. इसकी जानकारी जब एसपी को हुई तो उन्होंने दोनों कांस्टेबल को पांच-पांच हजार इनाम दिया.

दरअसल, प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र में एक पिकअप गाड़ी आधी रात के समय रास्ते में पंचर हो गई थी और ड्राइवर अकेले वाहन को बना रहा था. इसी बीच बीट पर लगे कांस्टेबल ने देखा और ड्राइवर से पूछा तो ड्राइवर ने बताया कि वाहन पंचर हो गया है और मैं अकेले हूं. जिसके बाद दोनों कांस्टेबल ने टॉर्च दिखा कर गाड़ी बनवाने में उसकी मदद की.

तभी अचानक प्रतापगढ़ एसपी उसी रास्ते से गुजर रहे थे, उन्होंने पिकअप ड्राइवर से पूछा क्या हुआ है तो वह सारी बातें एसपी को बताई. वहीं, कांस्टेबल भी खड़े होकर के टॉर्च दिखा रहे थे. एसपी ने खुश होकर दोनों आरक्षियों को पांच-पांच हजार रुपए इनाम दिया. बता दें कि रविवार की रात्रि में थाना महेशगंज क्षेत्र के दो आरक्षियों राहुल कुमार और युवराज सिंह द्वारा थानाक्षेत्र में रात्रि गस्त की जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details