उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में स्वच्छता सेनानियों को किया गया सम्मानित

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पर्यावरण सेना द्वारा मान्धाता ब्लॉक के बोझी गांव में माला पहनाकर स्वच्छता सेनानियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक किया गया.

पंचायती राज विभाग और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया गया सम्मानित.
पंचायती राज विभाग और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया गया सम्मानित.

By

Published : May 1, 2020, 7:27 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में शुक्रवार को पर्यावरण सेना द्वारा पंचायती राज विभाग और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मान्धाता ब्लॉक के बोझी गांव में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया. पर्यावरण सेना ने कोरोना योद्धा (स्वच्छता सेनानी) को माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया. इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक किया गया.


इस मौके पर पर्यावरण सेना प्रमुख ग्रीनमैन अजय क्रांतिकारी ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से जहां पूरा देश जूझ रहा है, वहीं फ्रंट लाइन योद्धा के रूप में स्वच्छता सेनानी स्वच्छता की अलख जगाकर सराहनीय योगदान दे रहे हैं. हम सभी को चाहिए कि ऐसे कोरोना योद्धाओं का सम्मान करते हुए लॉकडाउन का पालन करें और कोरोना की जंग से जीत सुनिश्चित करें.


पर्यावरण सेना प्रमुख ने सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखते हुए आवश्यक कार्य निपटाने की सलाह दी. इस मौके पर ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति के सहयोग से पर्यावरण सेना ने लोगों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए. इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक नमन कुमार तिवारी, राजीव सिंह यादव, गांव की आशा रीना यादव, शरद चंद्र यादव, राज कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-प्रतापगढ़ः मुंबई-गुजरात से आएंगे 15 हजार लोग, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details