प्रतापगढ़: जिले में प्रधान प्रत्याशी महिला के बेटों द्वारा दारोगा से बदसलूकी की घटना सामने आई है. नामांकन पत्र दाखिल करने गए एक महिला प्रधान प्रत्याशी के समर्थकों ने उस वक्त हंगामा कर दिया, जब उनके तीन बेटों को पुलिस ने अंदर जाने से रोक दिया. महिला प्रत्याशी के बेटों पर दारोगा से बदसलूकी करने का आरोप लगाया जा रहा है.
यह है पूरा मामला
मामला सांगीपुर ब्लॉक प्रखंड का है, जहां मुरैनी गांव की निवर्तमान प्रधान कमला देवी नामांकन करने पहुंची थीं. नामांकन स्थल पर भारी भीड़ जमा न हो इसको लेकर लालगंज में तैनात दारोगा जयकिशुन ने उनके समर्थकों को रोक दिया. इसके बाद समर्थकों और पुलिस के बीच विवाद शुरू हो गया. महिला प्रत्याशी के बेटों ने उक्त दारोगा को वर्दी उतरवाने की धमकी दी. धमकी देते हुए प्रत्याशी के बेटों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पढ़ें:पुलिस विभाग के आधिकारियों और प्रत्याशियों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां