उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस का महिला प्रधान प्रत्याशी के बेटों पर धमकाने का आरोप

प्रतापगढ़ जिले में प्रधान प्रत्याशी के नामांकन में पुलिस और समर्थकों के बीच विवाद का मामला सामने आया है. पुलिस ने प्रधान प्रत्याशी के बेटों पर आचार संहिता का उल्लंघन और जान से मारने की धमकी देने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

समर्थकों और पुलिस में विवाद
समर्थकों और पुलिस में विवाद

By

Published : Apr 10, 2021, 5:33 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में प्रधान प्रत्याशी महिला के बेटों द्वारा दारोगा से बदसलूकी की घटना सामने आई है. नामांकन पत्र दाखिल करने गए एक महिला प्रधान प्रत्याशी के समर्थकों ने उस वक्त हंगामा कर दिया, जब उनके तीन बेटों को पुलिस ने अंदर जाने से रोक दिया. महिला प्रत्याशी के बेटों पर दारोगा से बदसलूकी करने का आरोप लगाया जा रहा है.

यह है पूरा मामला
मामला सांगीपुर ब्लॉक प्रखंड का है, जहां मुरैनी गांव की निवर्तमान प्रधान कमला देवी नामांकन करने पहुंची थीं. नामांकन स्थल पर भारी भीड़ जमा न हो इसको लेकर लालगंज में तैनात दारोगा जयकिशुन ने उनके समर्थकों को रोक दिया. इसके बाद समर्थकों और पुलिस के बीच विवाद शुरू हो गया. महिला प्रत्याशी के बेटों ने उक्त दारोगा को वर्दी उतरवाने की धमकी दी. धमकी देते हुए प्रत्याशी के बेटों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पढ़ें:पुलिस विभाग के आधिकारियों और प्रत्याशियों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

पुलिस का आरोप

मौके पर मौजूद पुलिस का आरोप है कि प्रत्याशी के साथ केवल एक प्रस्तावक के अंदर जाने की अनुमति होती है, लेकिन महिला प्रत्याशी अपने सभी समर्थकों को लेकर अंदर जाना चाह रही थी. जब पुलिस ने समर्थकों को अंदर जाने से रोका तो वह हंगामा करने लगे. प्रत्याशी के बेटे ने दारोगा को वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी. धमकाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने तीनों भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने उन पर आचार संहिता का उल्लंघन, जान से मारने की धमकी देने सहित कई धाराएं लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details