उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पंचायत चुनाव 2021: कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू

By

Published : Apr 19, 2021, 7:11 AM IST

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए एडीजी प्रयागराज के आदेश पर सुरक्षा व्यवस्था का प्लान तैयार किया गया है. संवेदनशील या अतिसंवेदनशील बूथों पर ड्रोन के जरिए निगरानी करने का फैसला लिया गया है.

प्रतापगढ़ पंचायत चुनाव मतदान
प्रतापगढ़ पंचायत चुनाव मतदान

प्रतापगढ़: यूपी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 19 अप्रैल यानी सोमवार को किया जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. यहां दूसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी), ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य पद के लिए मतदान हो रहा है. जिले में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली थी. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के बेहतर प्लान तैयार किए गए हैं.

अतिसंवेदनशील बूथों पर ड्रोन से निगरानी

एडीजी प्रयागराज जोन और जिला प्रशासन ने संवेदनशील या अतिसंवेदनशील बूथों पर ड्रोन के जरिए निगरानी करने का फैसला लिया है. बूथों में चुनाव के दौरान वीडियोग्राफी कराई जाएगी, साथ ही वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है. जिले में विभिन्न बूथों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी मोबाइल फोन से एक दूसरे के सम्पर्क में रहेंगे. किसी भी प्रकार की बाधा या परेशानी उत्पन्न होने पर तत्काल सम्बन्धित अधिकारी को सूचित करेंगे, ताकि समय से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर उपलब्ध कराया जा सके.

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव : 20 जिलों में आज होगा दूसरे चरण का मतदान

अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को लाल कार्ड जारी

एडिशनल एसपी सुरेंद्र द्विवेदी ने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर किसी भी प्रकार की चुनावी गतिविधि करने पर पाबंदी लगा दी है. उन्हें लाल कार्ड जारी किया गया है जो मतदान स्थल पर लेकर जाएंगे और पीठासीन अधिकारी को दिखाकर वोट करेंगे. ऐसे लोगों को शांति व्यवस्था भंग करने पर बड़ी कार्रवाई की हिदायत दी गई है. यदि हिस्ट्रीशीटर, इनामी बदमाश या वांछित बदमाश मतदान सेंटर के आसपास दिखाई देंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. चुनाव में गड़बड़ी करने वाले शरारती तत्वों की जानकारी के लिए पुलिस ने टोल फ्री नंबर जारी किया है. पोलिंग बूथों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details