प्रतापगढ़: यूपी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 19 अप्रैल यानी सोमवार को किया जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. यहां दूसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी), ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य पद के लिए मतदान हो रहा है. जिले में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली थी. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के बेहतर प्लान तैयार किए गए हैं.
अतिसंवेदनशील बूथों पर ड्रोन से निगरानी
एडीजी प्रयागराज जोन और जिला प्रशासन ने संवेदनशील या अतिसंवेदनशील बूथों पर ड्रोन के जरिए निगरानी करने का फैसला लिया है. बूथों में चुनाव के दौरान वीडियोग्राफी कराई जाएगी, साथ ही वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है. जिले में विभिन्न बूथों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी मोबाइल फोन से एक दूसरे के सम्पर्क में रहेंगे. किसी भी प्रकार की बाधा या परेशानी उत्पन्न होने पर तत्काल सम्बन्धित अधिकारी को सूचित करेंगे, ताकि समय से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर उपलब्ध कराया जा सके.