प्रतापगढ़: जनपद में लॉकडाउन के बीच दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिये. सोशल डिस्टेंसिंग के बीच मास्क और ग्लव्स पहनकर शादी की गई. ग्राम प्रधान ममता सिंह ने वर-वधू पक्ष को आशीर्वाद स्वरूप मास्क और सैनिटाइजर दिया. इस दौरान वर-वधू पक्ष से तकरीबन 12 लोग मौजूद रहे.
प्रतापगढ़: न बाजा न बाराती, वर-वधू ने लिये सात फेरे
यूपी के प्रतापगढ़ में लॉकडाउन के बीच वर-वधू की शादी हुई. शादी में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया.
मान्धाता के धौरहरा सराय मुरारसिंह के तेज बहादुर सिंह ने अपने बेटे मनोज का रिश्ता जमुआ गांव के बजरंग बहादुर की बेटी रंजना सिंह के साथ तय की थी. बरीक्षा और तिलक की रस्म अदायगी हो चुकी थी. दोनों पक्षो के लोग शादी की तैयारी में जुटे हुए थे. 25 मार्च को लॉकडाउन के निर्णय के बाद शादी की तैयारियां फीकी पड़ गईं.
दोनों परिवारों को यह उम्मीद थी कि जल्द ही कोरोना संक्रमण खत्म होगा. स्थितियां सामान्य होंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दोनों पक्षों ने शादी की तारीख बढ़ा दी. 18 मई को कार से वर पक्ष के लोग जमुआ गांव पहुंचे. गांव में मास्क लगाकर विधि-विधान से शादी की रस्म निभाई गई. 19 मई को दुल्हन की विदाई की गई.