उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद, विधायक और डीएम ने किया केन्द्रीय विद्यालय के लिये आवंटित जमीन का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने के लिये आवंटित जमीन का निरीक्षण किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी के साथ सांसद और स्थानीय विधायक भी मौजूद रहे.

By

Published : Jul 14, 2020, 2:17 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़
जमीन का किया निरीक्षण

प्रतापगढ़: जिले में भारत सरकार की ओर से एक केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने की अनुमति प्राप्त हुई है. इसी क्रम में मंगलवार को सांसद संगम लाल गुप्ता, विधायक रानीगंज धीरज ओझा और जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार ने तहसील रानीगंज के शिवसत ग्राम में आवंटित केन्द्रीय विद्यालय की जमीन का निरीक्षण किया. भारत सरकार की ओर से इस जमीन के सम्बन्ध में तीन बिन्दुओं पर आख्या प्रेषित किये जाने की अपेक्षा की गयी है.

जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित वन, विद्युत के अधिकारियों को अविलम्ब सर्वे कर तत्काल आपत्ति निस्तारित कर रिपोर्ट जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. जमीन के समतलीकरण के सम्बन्ध में विधायक रानीगंज ने अवगत कराया कि पहले समतलीकरण कराने का पत्र प्रेषित किया गया है, दोबारा उनकी ओर से विधायक निधि से समतलीकरण कराने का प्रस्ताव प्रेषित कर दिया जायेगा. इससे इस समस्या का समाधान हो जायेगा.

इस दौरान सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि आने वाले समय में यह स्थल इंजीनियरिंग कॉलेज, स्वास्थ्य विभाग के अस्पताल और वेयरहाउस तथा विकलांग विभाग का भवन निर्माणाधीन है. इनका संचालन होने से क्षेत्र का विकास सुनिश्चित हो सकेगा. सांसद ने कहा कि जल्द से जल्द आपत्ति दूर कर भारत सरकार को पत्र प्रेषित किया जाये, ताकि मेरे स्तर से इस सम्बन्ध में धनराशि निर्गत करने के लिए अपेक्षित कार्रवाई कराई जा सके.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details