प्रतापगढ़ःजिला अस्पताल में व्यवस्थाएं इस कदर चरमरा गई हैं कि कोरोना संदिग्ध की मौत के बाद शव वाहन तक नहीं मिला. परिजन टेंपो में शव रखकर घर के लिए निकल पड़े. वहीं, जब बात रानीगंज विधायक धीरज ओझा तक पहुंची तो उन्होंने कहा कि वह सीएम योगी को मामले में पत्र लिखकर शिकायत करेंगे.
ये है पूरा मामला
जिले में शनिवार रात एक कोरोना संदिग्ध को जिला अस्पताल लाया गया था. मरीज रानीगंज निवासी व्यक्ति था, जिसे सांस लेने में तकलीफ थी. उसकी कोरोना जांच होने से पहले ही मौत हो गई. परिजनों को शव ले जाने के लिए वाहन नहीं मिला. परिजन डॉक्टर से वाहन की मांग करते रहे, डॉक्टर बार-बार परिजनों को इमरजेंसी गेट पर लिखे शव वाहन के चालक के नंबर पर फोन करने के लिए कहते रहे. डेढ़ घंटे बाद भी उन्हें शव वाहन नहीं मिला. काफी प्रयास करने के बाद भी असफल रहे तो मजबूरी में घरवाले टेंपो में शव रखकर 30 किलोमीटर दूर स्थित घर ले गए. टेंपो के लिए गरीब घरवालों को एक हजार रुपये खर्च करने पड़े.