प्रतापगढ़: लखनऊ का एक किशोर घर से नाराज होकर प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचा. स्टेशन पर जीआरपी (गवर्मेंट रेलवे पुलिस) ने बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके पिता को सुपुर्द कर दिया है.
घर से नाराज होकर निकला किशोर पहुंचा प्रतापगढ़, जीआरपी ने परिजनों को सौंपा
राजधानी लखनऊ स्थित घर से नाराज होकर 15 वर्षीय किशोर आर्यन सिंह रविवार को पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन से प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंच गया. जहां पर जीआरपी प्रतापगढ़ ने उससे पूछताछ की और फिर परिजनों को सौंप दिया गया.
रविवार सुबह पांच बजे लखनऊ निवासी अवनीश सिंह का 15 वर्षीय पुत्र आर्यन सिंह उर्फ अनम सिंह घर से नाराज होकर पैदल चारबचाग स्टेशन पहुंच गया. वहां से उसने पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी और प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचा. जहां चेकिंग के दौरान जीआरपी के एसओ फूल सिंह, उपनिरीक्षक राधेश्याम सिंह और आरक्षी अजय कुमार प्रजापति को किशोर पर संदेह हुआ तो उससे पूछताछ की गई.
बता दें कि इसकी सूचना अवनीश ने पहले ही रेलवे स्टेशन पर दी थी. इसी वजह से जीआरपी पुलिस चेकिंग अभियान कर रही थी. जीआरपी प्रतापगढ़ द्वारा बच्चे की सकुशल बरामदगी की सूचना किशोर के परिजनों को दी गई. बाद में किशोर को उसके पिता को सौंप दिया गया. लापता किशोर की सकुशल बरामदगी पर परिजनों ने जीआरपी के पुलिसकर्मियों का धन्यवाद किया है.