उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

48 घंटे में दो बार हुआ पुलिस पर हमला, जमकर हो रही किरकिरी

पीलीभीत के दो अलग-अलग थाने इलाके में पुलिस पर हमला होने के मामले सामने आए हैं. कच्ची शराब पकड़ने गई पुलिस और ग्रामीणों में जमकर झड़प हुई. इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

etv bharat
बरखेड़ा थाना

By

Published : Jan 18, 2022, 6:00 PM IST

पीलीभीत :पुलिस से बेखौफ दबंग लगातार पुलिस पर हमला करते नजर आ रहे हैं. पीलीभीत जिले में 48 घंटे के भीतर दो अलग-अलग थाने इलाके में पुलिस पर हमला करने के मामले सामने आए हैं. दोनों ही मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल, पीलीभीत के बरखेड़ा थाने में तैनात कांस्टेबल विपिन कुमार ने दी तहरीर में बताया कि रविवार की देर रात वह अपने साथी कांस्टेबल मनोज कुमार के साथ गाड़ी से गश्त कर रहे थे. इस दौरान बरखेड़ा स्थित चीनी मिल के सामने जाम लगा हुआ था. दोनों कांस्टेबल जाम खुलवाने के लिए सड़क पर उतरे.

उसी दौरान ट्रक चालक आसिफ अली अपना ट्रक साइड में खड़ा कर पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज शुरू कर दी. जाम का हवाला देकर ट्रक साइड कराने की बात कही गई तो आसिफ अली और उसका हेल्पर अतीक नीचे उतर कर आ गए और उत्तेजित होकर पुलिस कांस्टेबलों पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इस घटना में कांस्टेबल मनोज कुमार घायल हो गए. पुलिस फोर्स की मदद से दोनों आरोपियों को थाने लाया गया.

इसे भी पढ़ेंःकन्नौज: पुलिस पर हमला करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

ट्रक चालक आसिफ अली और हेल्पर अतीक के खिलाफ जानलेवा हमला करने और सरकारी कामों में बाधा डालने समेत तमाम धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में थानाध्यक्ष केके वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.


वहीं, दूसरी घटना रविवार की देर शाम पीलीभीत के सेहरामऊ उत्तरी थाना इलाके के रानीगंज गांव में घटी. यहां कच्ची शराब पकड़ने गई पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर झड़प हुई. इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस कर्मियों को पीटने का मामला दर्ज किया है. जिले में लगातार हो रही पुलिस पर हमले की घटनाओं से पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details