उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: टाइगर का नहर में शव मिलने से मचा हड़कंप

यूपी के पीलीभीत जिले में एक बाघ का शव नहर में मिलने से टाइगर रिजर्व प्रशासन में हड़कंप मच गया. बाघ के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बरेली भेजा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की जानकारी प्राप्त हो सकेगी.

टाइगर का नहर में शव मिलने से मचा हड़कंप
टाइगर का नहर में शव मिलने से मचा हड़कंप

By

Published : Sep 24, 2020, 10:28 PM IST

पीलीभीत:जनपद के पूरनपुर थाना क्षेत्र से टाइगर की मौत का मामला सामने आया है. इसमें पूरनपुर की हरदोई ब्रांच नहर में टाइगर का शव नदी में बरामद हुआ है. सूचना मिलते ही टाइगर रिजर्व प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में टाइगर रिजर्व प्रशासन ने वनकर्मियों को भेजकर टाइगर के शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा. इसकी पुष्टि टाइगर रिजर्व प्रशासन के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने की.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रशासन ने टाइगर का शव पाए जाने के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 23 तारीख की शाम पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सीमा में पड़ने वाली हरदोई ब्रांच नहर में एक नर टाइगर का शव पाया गया था. टाइगर की उम्र लगभग 6 से 8 वर्ष है, जिसके सभी अंग सुरक्षित हैं. टाइगर का शव का पोस्टमार्टम करने के लिए बरेली भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम कर शव को जलाकर नष्ट कर दिया गया. मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही बताया जाएगा. डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने ईटीवी भारत को बताया कि टाइगर के शरीर पर अभी किसी भी तरह की चोट का कोई भी निशान नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की जानकारी दी जा जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details