पीलीभीत:जिले में पुलिस ने चोरी की बाइक और असलहा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की. पुलिस ने पीछा कर तीन आरोपियों को दबोच लिया, जबकि एक आरोपी भागने में सफल रहा.
बाइक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार. पूरा मामला जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र का है. यहां दूरियां गांव में शनिवार की सुबह दो गोवंश पशुओं के अवशेष मिले थे. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ गो हत्या निवारण अधिनियम के तहत एफआईआरदर्ज की गई थी. घटना के बाद से पुलिस लगातार तस्करों की तलाश कर रही थी. इंस्पेक्टर हरिशंकर वर्मा को सूचना मिली कि कुछ अपराधी घूघारा मोड़ पर गन्ने के खेत में जमा हुए हैं, जो कि बाइकों का सौदा करने आए हुए हैं.
ये भी पढ़ें- अयोध्या: प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने दी तुगलकी सजा, काट दी दोनों की नाक
पुलिस को देख तस्करों ने तमंचे से फायर कर दिया और भागने लगे. पीछा कर रही पुलिस ने तीन आरोपी कल्लू हुसैन, सद्दाम उर्फ नाना और संजय पाल को दबोच लिया. वहीं मौके का फायदा उठाकर एक आरोपी खालिद फरार हो गया. इन लोगों पर गो-तस्करी मामले में शाजापुर में कई मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र ने बताया कि जानकारी मिली थी कि थाना बिलसंडा क्षेत्र के एक खेत में कुछ लोग चोरी की बाइकों की खरीद-फरोख्त करने आए हैं. पुलिस ने दबिश दी, जिसमें तीन लोग पकड़ में आए, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया.