उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: 'लेडी सिंघम' का एक्शन, 40 साल का कब्जा 40 मिनट में ध्वस्त

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में वर्तमान जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम वंदना त्रिवेदी ने फिल्मी अंदाज में पिछले 40 साल से वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जे को 40 मिनट में ही उखाड़ फेंका. जमीन के चारों तरफ लोगों ने पक्के मकान, बिल्डिंग के अलावा दुकानें भी खोल रखी थीं.

पीलीभीत में अवैध दुकानें हुईं ध्वस्त

By

Published : Jul 16, 2019, 2:41 PM IST

पीलीभीत: यह मामला जिले के मोहल्ला मदीना शाह का है, जहां पर वक्फ बोर्ड की 5 बीघा पर जमीन 40 साल से लोगों ने कब्जा कर रखा था.वक्फ बोर्ड ने कई बार इसकी शिकायत प्रशासन से की, लेकिन लोगों पर कोई असर नहीं हुआ. जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के आदेश पर एसडीएम वंदना त्रिवेदी ने पिछले 40 साल से वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जे को मात्र 40 मिनट में ही खाली करा दिया.

पीलीभीत में डीएम का निरीक्षण

जानिए क्या है मामला:

  • यह मामला जिले के मोहल्ला मदीना शाह का है.
  • वक्फ बोर्ड की जमीन पर पिछले 40 सालों से लोगों ने अवैध कब्जा किया था.
  • जमीन के चारों तरफ लोगों ने पक्के मकान, बिल्डिंगस और दुकानें खोल रखी थीं.
  • सभासद सलमा अनवर ने बताया कि लोगों ने कई बीघा जमीन गोबर की आड़ में कब्जा कर रखी है.
  • जिलाधिकारी के आदेश पर डीएम ने वक्फ बोर्ड की 5 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराने का आदेश दिया.
  • कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने इसका विरोध किया, लेकिन किसी की नहीं चली.
  • डीएम के आदेश पर जेसीबी से कब्जा की गई जमीनों को ध्वस्त कर दिया.

पिछले कई दिनों से जिलाधिकारी के पास लगातार शिकायत की जा रही थी, जिसमें जिलाधिकारी के आदेश पर वक्त बोर्ड की जमीन को खाली कराने के लिए पहले नोटिस भी जारी किया गया, और जमीन को खाली कराने के लिए भी कहा गया. जमीन खाली न करने पर जेसीबी से कब्जा मुक्त करा दिया गया.

वंदना त्रिवेदी, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details