उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार को इस बार प्रदेश से उखाड़ फेंकेगी जनता: सिद्धार्थ सिंह

समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह आज एक दिवसीय पर पीलीभीत पहुंचे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. लेकिन इस दौरान यहां कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का उल्लंघन भी दिखा.

By

Published : Jul 20, 2021, 5:52 PM IST

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह
मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह

पीलीभीत : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है. इसको लेकर सारी राजनीतिक पार्टियां अब अपने-अपने पार्टी संगठन को मजबूत करने पर ध्यान दे रही हैं. सभी पार्टी के नेता अपने कार्यकर्ताओं में जान फूंकने व जनता के बीच जाकर अपना जनाधार बटोरने में जुट गए हैं. समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह भी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे. यहां पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया. हालांकि इस दौरान सपा कार्यकर्ता कोरोना काल की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए. तमाम कार्यकर्ता बिना मास्क के जहां थे, वहीं सामाजिक दूरी का भी जमकर उल्लंघन किया गया.

दरअसल, समाजवादी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे मरहूम हाजी रियाज अहमद के परिजनों से मुलाकात करने के लिए यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह पीलीभीत पहुंचे थे. इस दौरान समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने योगी सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गुंडागर्दी चरम पर है. प्रदेश की जनता बेहाल है. मंहगाई चरम पर है. बीजेपी को जनता की परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं है. उनका कहना था कि इस बार प्रदेश की जनता एक जूट है. आने वाले विधानसभा चुनाव-2022 में पूर्ण बहुमत में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है.

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान ब्लॉक प्रमुख चुनाव और जिला पंचायत चुनाव को लेकर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान भाजपा पर आरोप लगाते हुए लोकतंत्र की हत्या करने की बात कही. दूसरी तरफ आगरा में समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन के दौरान, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी का होने से नकारते हुए घटना की निंदा की.

इसे भी पढे़ं-मेदांता पहुंचे अखिलेश यादव, आजम का जाना हाल

इसके अलावा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम के दौरान पीलीभीत की शहर विधानसभा समेत अन्य विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहे तमाम प्रत्याशियों ने गुटबाजी का परिचय देकर अपने समर्थन में जमकर नारेबाजी करवाई. इसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया को बताया कि यह पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह है गुटबाजी नहीं है. उनका कहना था कि पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता में बीजेपी को इस बार प्रदेश से उखाड़ फेंकने को लेकर उत्साह चरम पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details