उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, भीम आर्मी ने किया हंगामा - अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त

पीलीभीत में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर आराजक तत्वों ने मौहाल बिगाड़ने की कोशिश की. वहीं इसको लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.

miscreants damaging statue
miscreants damaging statue

By

Published : May 23, 2023, 1:12 PM IST

पीलीभीतःजिले के बीसलपुर थाना क्षेत्र में अराजत तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. चुर्रा सकतपुर गांव में लगी डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को सोमवार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को हुई मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने इस घटना का विरोध जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. फिलहाल में मामले की जांच की जा रही है.

बीसलपुर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि क्षेत्र के चुर्रा सकतपुर गांव में सोमवार की रात अराजक तत्वों ने गांव के बाहर लगी भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. मंगलवार को जब ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा को देखा, तो ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और हंगामा करने लगे. जानकारी मिलने के बाद बीसलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. क्षतिग्रस्त मूर्ति को ठीक कराया जा रहा है. मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है.

पुलिस का यह भी कहना है कि मूर्ति में बीते कुछ दिनों से चटकने की शिकायत थी. इस संबंध में ग्रामीणों को भी अवगत कराया गया था. अगर मूर्ति क्षतिग्रस्त करने के संबंध में ग्रामीण कोई तहरीर देते हैं, तो मुकदमा दर्ज कर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.

भीम आर्मी ने उठाई कार्रवाई की मांगःघटनाक्रम पर भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने भी ट्विटर पर ट्वीट करके कार्रवाई की मांग की. भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने ट्वीट कर लिखा बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस घटना का जल्द से जल्द खुलासा करें और दोषियों को जेल भेजे.

ये भी पढ़ेंःमुरादाबाद में हिंदू युवक संग खरीदारी करने गई मुस्लिम महिला से अभद्रता, दुकानदार बोले-मुस्लिम लड़के मर गए हैं क्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details