पीलीभीतःजिले के बीसलपुर थाना क्षेत्र में अराजत तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. चुर्रा सकतपुर गांव में लगी डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को सोमवार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को हुई मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने इस घटना का विरोध जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. फिलहाल में मामले की जांच की जा रही है.
बीसलपुर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि क्षेत्र के चुर्रा सकतपुर गांव में सोमवार की रात अराजक तत्वों ने गांव के बाहर लगी भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. मंगलवार को जब ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा को देखा, तो ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और हंगामा करने लगे. जानकारी मिलने के बाद बीसलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. क्षतिग्रस्त मूर्ति को ठीक कराया जा रहा है. मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है.