उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में दो सगी बहनों के साथ मकान मालिक ने किया रेप, समाधान दिवस में की शिकायत

यूपी के पीलीभीत में दो सगी बहनों ने मकान मालिक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने पर दोनों लड़कियों ने समाधान दिवस में मामले की शिकायत की है. आनन फानन में सीओ पूरनपुर को जांच अधिकारी बनाकर जांच शुरू कर दी गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Jan 7, 2021, 2:13 PM IST

पीलीभीत: जिले में दो सगी बहनों के साथ मकान मालिक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. इसकी शिकायत हजारा पुलिस से 3 महीने पहले की गई थी. जिसपर कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित लड़कियों ने समाधान दिवस में पहुंचकर शिकायत की, जिसके बाद हड़कंप मच गया. आनन फानन में सीओ पूरनपुर को जांच अधिकारी बनाकर जांच शुरू कर दी गई है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

जानें पूरा मामला
थाना हजारा क्षेत्र के रहने वाले एक सरदार सतनाम सिंह पर उनके घर में काम करने वाली एक लड़की ने आरोप लगाया कि वह पिछले एक साल से लड़की के साथ जबरन शारीरिक संबध बनाता रहा. उसकी तबियत खराब होने पर 28 अक्टूबर को सतनाम सिंह लड़की की बहन को जबरन कमरे में खींच ले गया. जहां पर उसने लड़की की बहन के साथ बलात्कार किया. तब से लेकर लगातार वह दोनों बहनों का रेप कर रहा है.

पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
दोनों बहनों का आरोप है कि सतनाम सिंह आपराधिक प्रवत्ति का व्यक्ति है. दोनों इसकी शिकायत लगातार पिछले 2 महीने से हजारा पुलिस से कर रही हैं, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया. लड़की का कहना है कि सतनाम सिंह लगातार हम उनके साथ रेप करता रहा. पिछले दो महीनों से कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित दोनों बहनों ने समाधान दिवस में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. मामला सुनते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. मीडिया में बात पहुंचते ही मामले का जांच अधिकारी सीओ पूरनपुर को बनाया गया, जिसकी जांच चालू हो चुकी है.

पीलीभीत पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि मकान मालिक पर घर में काम करने वाली दो लडकियों ने रेप का आरोप लगाया है, जिसकी जांच कराई जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला घर में रहने को लेकर विवाद का है, फिर भी जांच कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details