पीलीभीत :यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रासाद मौर्य(Up Cabinet minister Swami Prasad Maurya) बुधवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे. मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरनपुर जा रहे थे, उसी समय भाकियू(Bhartiya Kisan Union) के कार्यकर्ताओं ने काफिले को काले झंडे दिखाए. स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले के आगे किसान कानून के विरोध में भाकियू कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
विरोध के दौरान किसानों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई. जब मंत्री की गाड़ी के सामने किसान काला झंडा लेकर पहुंचे तो स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी गाड़ी से निकलकर किसानों से बातचीत करने लगे. इस दौरान किसानों ने मंत्री को तमाम समस्याएं गिनाई. किसानों का कहना है कि मंडी में उनका गेंहू 10 से 15 दिनों के बिका है.
प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि बीजेपी का कोई भी नेता आज तक किसानों की समस्या सुनने मंडी परिसर में नहीं आया है. मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने किसानों की समस्याओं के समाधान का अश्वासन देकर किसी तरह किसानों को शांत कराया. वहीं किसानों और पुलिस की झड़प के दौरान कुछ किसानों के कुर्ते फट गए, जिसके बाद किसानों ने पुलिस को कड़ी चेतावनी दी. किसानों ने कहा कि आज उनका कुर्ता फटा है, यदि उनके क्षेत्र में किसी महिला के साथ कोई घटना होती है तो वह पुलिस की वर्दी फाड़ेंगे.
बता दें कि यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य(Up Cabinet minister Swami Prasad Maurya) पीलीभीत में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे. तभी खमरिया पट्टी चौराहे पर भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार मुर्दाबाद और किसान कानून वापस लो के नारे लगाए. इसी क्रम में पूरनपुर नगर पालिका परिषद के चौराहे पर भी भाकियू कार्यकर्ताओं काले झंडे दिखाने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन पुलिस की सख्ती के कारण भाकियू कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम पूरा नहीं हो पाया.
इसे पढ़ें- मोहर्रम सर्कुलर पर विवाद: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने मुख्य सचिव से किया जवाब-तलब