उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम में इलेक्ट्रीशियन की करंट लगने से मौत

जिले के नवीन मंडी स्थल पर आयोजित हो रहे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में इलेक्ट्रीशियन की करंट लगने से मौत हो गई. कार्यक्रम में 230 जोड़ों का विवाह होना था.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह स्थल

By

Published : Jul 5, 2019, 12:02 AM IST

पीलीभीत: जिले के नवीन मंडी स्थल का का एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यक्रम में एक इलेक्ट्रीशियन की करंट लगने से मौत हो गई. इलेक्ट्रीशियन की मौत से समारोह स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

सामूहिक विवाह समारोह में इलेक्ट्रीशियन की करंट लगने से मौत.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • जिले के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के नवीन मंडी स्थल का मामला
  • गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 230 युवक-युवतियों के विवाह का कार्यक्रम होना था.
  • विवाह समारोह स्थल पर लगभग सभी तैयारी पूरी हो चुकी थी.
  • कार्यक्रम स्थल पर इलेक्ट्रीशियन काम कर रहे थे और पंखे लगा रहे थे.
  • वहीं सिमर खेड़ा निवासी मृतक सोमपाल पंखा हटा रहे थे तभी अचानक तार में बिजली आ जाने से उनको करंट लगा और वो गिर गए.
  • मौके पर मौजूद लोग आनन-फानन में सोमपाल को अस्पताल ले गए, जहां डॉ. ने उनको मृत घोषित कर दिया.

पंडाल व्यवस्था का ठेका जिला पंचायत ने जिनको दिया था. ठेकेदार का ही इलेक्ट्रीशियन काम कर रहा था. उसको ही करंट लग गया था और वो गिर गया था. एम्बुलेंस खड़ी हुई थी उनको अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉ. ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
कृष्ण पाल सिंह, समाज कल्याण अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details