पीलीभीत :जिले में कोरोना का कहर अब खाकी वर्दी पर भी देखने को मिल रहा है. पिछले 6 महीने से अपनी ट्रेनिंग करने वाले 200 रिक्रूट आरक्षी में 39 रिक्रूट आरक्षी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद से पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया है.
पीलीभीत: 39 रिक्रूट आरक्षी मिले करोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में कोरोना का कहर अब खाकी वर्दी पर भी देखने को मिल रहा है. पिछले 6 महीने से अपनी ट्रेनिंग करने वाले 200 रिक्रूट आरक्षी में 39 रिक्रूट आरक्षी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद से पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया है.
दरअसल, पीलीभीत पुलिस लाइन में पिछले 6 महीने से ट्रेनिंग कर रहे 200 रिक्रूट आरक्षी को उनकी वाहिनी में भेजा जाना था. जिसको लेकर पीलीभीत पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने सभी का कोरोना टेस्ट कराया, ताकि करोना अन्य वाहिनियों तक ना पहुंचे. वहीं टेस्ट में 39 पीएससी रिक्रूट आरक्षी पॉजिटिव निकल गए. इसके बाद पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया. सभी पॉजिटिव आरक्षियों को अलग बैरक में रखा गया है.
पीलीभीत में कोरोना का आंकड़ा अब 1153 हो गया है. जिसमें से 618 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने घर जा चुके हैं. जिले में अभी 525 एक्टिव मामले हैं. वहीं पीलीभीत पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए सभी 39 रिक्रूट आरक्षी ठीक हैं. सभी को अलग बैरक में रखकर पुख्ता इंतजाम किया गया है.