उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में हुई पुलिस-बदमाशों की मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर साथी समेत गिरफ्तार

यूपी के मुजफ्फरनगर में सोमवार रात मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए थे. वहीं एक सिपाही भी घायल हो गया है, जबकि एक सब इंस्पेक्टर गजेन्द्र सिंह को बदमाशों ने बाइक से टक्कर मार दी.

मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Sep 10, 2019, 11:35 AM IST

मुजफ्फरनगर:जनपद में इन दिनों पुलिस अपराधियों पर खूब नकेल कस रही है. ताजा मामला शाहपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. आपको बता दें कि शाहपुर पुलिस सोमवार की रात विशेष चेकिंग अभियान के तहत चेकिंग कर रही थी. तभी बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा फायरिंग करने पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जिसके बाद उनको उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार पकड़ा गया एक बदमाश टॉप 10 की सूची में शामिल है, उस पर हत्या, लूट, डकैती आदि के चार दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार.

टॉप 10 बदमाशों में एक गिरफ्तार-

  • जिले में एसएसपी अभिषेक यादव के आदेश पर रात में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
  • इस अभियान के दौरान सोमवार की देर रात शाहपुर पुलिस और बाइक सवार दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई.
  • मुठभेड़ में बदमाशों द्वारा फायरिंग करने पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए.
  • घायल दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
  • इन बदमाशों की पहचान शाहपुर थाने के टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों में से एक अमजद और शादाब के रूप में हुई है.
  • बदमाशों के साथ हुई इस मुठभेड़ में बदमाशों की गोली लगने से एक सिपाही राजीव कुमार भी घायल हो गया.
  • मुठभेड़ में घायल बदमाश और पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
  • पुलिस ने घायल बदमाशों के कब्जे से एक बाइक, दो तमंचा सहित छह कारतूस भी बरामद किया है.

पढ़ें:-मुजफ्फरनगर पुलिस के 'ऑपरेशन क्लीन' के तहत दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में घायल हुए हिस्ट्रीशीटर बदमाश अमजद के खिलाफ यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और अन्य राज्यों में भी हत्या, लूट और डकैती के मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश शादाब के खिलाफ लूट और हत्या के आठ मुकदमे मुजफ्फरनगर में दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details