मुजफ्फरनगर: त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को देखते हुए पुलिस लगातार चौकसी बरत रही है. रविवार को मुखबिर की सूचना पर मुजफ्फरनगर जनपद की नगर कोतवाली पुलिस ने शेरनगर गांव के रास्ते बामालेहड़ी गांव में एक ईख के खेत में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान जहां पुलिस ने अवैध हथियार बना रहे दो आरोपी आदिल ओर तहसीन को गिरफ्तार किया है. वहीं मौके से पुलिस ने 26 तमंचे, बंदूक, मस्कट के साथ दर्जनों अधबने हथियार और बड़ी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किये हैं.
खेत में बना रहे थे अवैध हथियार, दो गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने अवैध हथियार बनाते दो लोगों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने इनके कब्जे से कई तमंचे, बंदूक, अधबने हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये हैं.
इसे भी पढ़ेंः अंतरजनपदीय आनलाइन ठगी गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, कुर्क होगी संपत्ति
3000 रुपये का तमंचा, 6000 रुपये की बंदूक
इस मामले ने मीडिया से बात करते हुए सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बड़े ही शातिर किस्म के बदमाश हैं. यह लंबे समय से अवैध हथियारों को बनाने और बेचने का काम करते आ रहे हैं. ये लोग इन अवैध हथियारों को बनाकर मुजफ्फरनगर के साथ-साथ आसपास के जनपदों में बेचने का काम करते आ रहे थे. इन दोनों आरोपियों पर जनपद के विभिन्न थानों में कई मुकदमे भी दर्ज हैं. ये लोग एक तमंचा 3000 रुपये, छोटी बंदूक (मस्कट) 6000 रुपये, बंदूक 10000 रुपये और एक राइफल को 15000 हजार रुपये तक मार्केट में बेचकर मोटा मुनाफा कमाया करते थे. ईख के खेत से ये फैक्ट्री पकड़ी गई है. ये दोनों आरोपी दिन में उस खेत पर खेती करते थे और रात को अवैध हथियार बनाया करते थे. इनकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. बहराल पुलिस ने दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.