उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: अलग-अलग मुठभेड़ में तीन आरोपी गिरफ्तार, एक सिपाही को लगी गोली

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं. बता दें कि बुधवार रात जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक सिपाही नितिन चौधरी भी घायल हो गया है.

मुठभेड़

By

Published : Aug 22, 2019, 1:32 PM IST

मुजफ्फरनगर: एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार रात जिले में चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग अभियान में दो घंटे के अंदर तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र बुढ़ाना, मंसूरपुर और रतनपुरी में मुठभेड़ हुई. पुलिस और बदमाशों की इस मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हो गए, जबकि एक सिपाही भी घायल हो गया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

अलग-अलग मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार.

क्या है मामला
⦁ बुधवार रात एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.
⦁ इसी दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच दो घंटे के अंदर तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ हुई.
⦁ तीन थाना क्षेत्रों में हुए मुठभेड़ में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
⦁ पुलिस ने घायल तीनों बदमाशों और एक घायल सिपाही नितिन चौधरी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है.
⦁ सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बुढ़ाना में मुठभेड़
⦁ बुढाना थाना क्षेत्र की पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश शमशाद को घायल कर गिरफ्तार किया.
⦁ घायल शमशाद के खिलाफ लूट और गोकशी के 16 मुकदमे दर्ज हैं.
⦁ इसके कब्जे से पुलिस ने एक बाइक, तमंचा और 4 कारतूस बरामद किए.

इसे भी पढ़ें-बस्ती: एडीएम की कार को रोक कर सैंकड़ों महिलाओं ने मांगा आवास, कार्रवाई के बाद छोड़ा

मंसूरपुर में मुठभेड़
⦁ मंसूरपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने बाइक लूटकर भाग रहे पवन निवासी दिल्ली को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारी.
⦁ गोली लगने के बाद पनव घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
⦁ पवन के कब्जे से एक तमंचा, 3 कारतूस, लूटा गया मोबाइल और बाइक बरामद हुई.
⦁ घायल लुटेरे पवन के खिलाफ 14 लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं.

रतनपुरी में मुठभेड़
⦁ रतनपुरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में अरशद निवासी दिल्ली के पैर में गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया.
⦁ अरशद के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा और 3 कारतूस बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details