उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Dec 4, 2019, 10:45 PM IST

ETV Bharat / state

नकली नोट छापने वाले उपकरण के साथ तीन गिरफ्तार, शातिर तरीके से खफा रहे थे नोट

यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने नकली नोट छापने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया है.

etv bharat
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

मुजफ्फरनगर: जिले के महमूदनगर में एक मकान पर पुलिस ने छापा मारकर नकली नोटों के धंधे का भंडाफोड़ कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मकान के अंदर से 59 हजार रुपए के नकली नोट, कलर स्कैनर प्रिंटर, कटर पेपर और नकली नोट छापने के उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया है.

घटना की जानकारी देते एसएसपी अभिषेक यादव.

जानिए पूरा मामला

  • मामला जनपद के मोहल्ला महमूदनगर गली नम्बर 2 का है.
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक मकान में घेराबंदी करते हुए छापेमारी की.
  • इस दौरान पुलिस ने नकली नोट छाप रहे सारिक, गुलफाम, सलमान को गिरफ्तार किया.
  • पुलिस ने आरोपियों के पास से 59 हजार रुपए के नकली नोट, एक कलर स्कैनर प्रिंटर, एक पेपर कटर, टेप ब्लेड और भारी मात्रा में नकली नोट छापने के उपकरण बरामद किए हैं.
  • आरोपियों ने बताया कि 500 और 2000 के नोट मशीन से बनाते थे और इन नकली नोटों को देहरादून और मुजफ्फरनगर में चलाते थे.
  • पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें-यूट्यूब से सीखा नकली नोट बनाने का तरीका, लाखों छापकर करते थे सप्लाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details