उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: कोरोना हॉटस्पॉट इलाके पूरी तरह सील, पुलिस-प्रशासन सख्त

यूपी के मुजफ्फरनगर में बनाए गए हॉटस्पॉट इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया गया है. पुलिस प्रशासन ने सख्ती से आवाजाही पूर्णतया प्रतिबंधित है. दोनों स्थानों पर कर्फ्यु जैसे हालत दिखाई दे रहे हैं.

corona hotspot areas
हॉटस्पॉट इलाके पूरी तरह सील

By

Published : Apr 16, 2020, 5:37 AM IST

मुजफ्फरनगर:जिले में बनाए गए हॉटस्पॉटगांव शेरनगर और किदवईनगर को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरी तरह से सील कर दिया गया हैं. पुलिस प्रशासन ने सख्ती बररते हुए यहां आवाजाही पूर्णतया प्रतिबंधित कर रखी है. दोनों स्थानों पर कर्फ्यु जैसे हालत बने हुए हैं.

कफ्र्यू जैसे हालत.

जिला प्रशासन की ओर से जरूरी सामान और खाद्यान्न की होम डिलीवरी का जा रही है. पुलिस लगातार गश्त कर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किदवईनगर स्थित फातिमा मस्जिद में रहे दिल्ली के एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जिला प्रशासन ने किदवईनगर को सील किया है. मस्जिद के आसपास के एक किलोमीटर के क्षेत्र में बैरिकेडिंग लगा दी गई है.

इसी तरह नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरनगर को भी सील किया गया है. यहां भी लोगों की आवाजाही पूर्णतया प्रतिबंधित है. मंडी इंस्पेक्टर दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि पशुओं के चारे की गांव में होम डिलीवरी कराई जा रही है. खाद्यान्न और सब्जी शासन की ओर से नियत किए लोगों से गांव में बंटवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details